जो तुम आ जाते एक बार (part-1)
जो तुम आ जाते एक बार ,
बातें कर लेती मैं हजार।
जो तुम आ जाती एक बार।
गीले -शिक़वे सब भूल -भाल ,
हो जाते हम -तुम साथ -साथ ,
जो तुम आ -जाते एक बार।
मुग्धा करते ये तेरे भाल ,
अविरल अश्रु से भीग -भाग।
जो तुम आ -जाती एक बार।
तेरे अंतस्थल छेंद बाण,
कर देती शिक़वे चूर -चूर ,
उमड़े नयनों में प्रलय-प्रवाह।
जो तुम आ जाते एक बार।
अंतस्तल के संवेग -तले ,
फिसलते शिक़वे साथ -साथ ,
कुछ तुम कहते -कुछ हम कहते ,
मिटते सन्नाटों के तार,
जो तुम आ -जाते एक बार।
पल -पल तांडव के सुर -ताल ,
मन में करते अंतर्नाद।
जो तुम आ -जाती एक बार।
हो जाते हम भी एक साथ ,
जो तुम आ -जाते एक बार।
उमड़ते सारे भाव -प्रलाप ,
भीगे नयनों से कर के वार,
हिंचकोले खाते अश्रु -तार ,
नथुनों संग करते आघात ,
जो तुम आ -जाते एक बार।
करते गातों से युद्ध -वार ,
ज्वाला बन भी करते आघात।
जो तुम-आ -जाते एक बार।
ह्र्दय-भेदे जब अश्रु -तार ,
मिट जाते सारे हृदय-ताप।
जो तुम आ -जाते एक बार।
सुन लेते मेरी तुम जो बात ,
हर लेते मेरे हृदय -ताप।
खोल जो देते हृदय -द्वार ,
हो जाते हम भी पास -पास।
जो तुम आ जाते एक बार।
- अनुपमा उपाध्याय त्रिपाठी
*we do not own the images. The illustration was taken from pngio.com
**the poem was inspired by one of the greatest works of Mahadevi Verma, "Jo Tum Aa Jaate Ek Baa"
Thanks 😊😊
जवाब देंहटाएंJo pade yeh payare pyare line dil khush ho jaye baar baar jo ap ajate ek baar
जवाब देंहटाएंSo nyc..☺️❤️❤️
Apka Shashank ..
हटाएंThanks beta 😊
हटाएंBohot khoob
जवाब देंहटाएंThanks😊
हटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंEXCELLENT
जवाब देंहटाएंThanks 😊
जवाब देंहटाएंAti sundar
जवाब देंहटाएंThanks 😊
जवाब देंहटाएंBahut badhiya
जवाब देंहटाएं