मित्रता
मित्रता एक भाव है,
संबंधो का शिलान्यास है।
उम्मीदों की आस है,
भीनी -एहसास है।
रिमझिम -बरसात है ,
तपन की प्यास है।
उम्मीदों की आस है,
बेफिक्र भी ख्वाब है।
रिश्ते की जान है ,
उमंगो की उड़ान है।
अनजाना पहचान है,
रिश्ते की शाख है।
पत्तों की झिलमिल छांव है।
गुत्थी सुलझाने की ,
मुश्किलें भगाने की,
जख्मो को भरने की,
सोच को बदलने की,
पथ को परखने की ,
संकल्प को लेने की ,
लक्ष्य को छूने की।
सपने जगाने की ,
राह की तपिश में ,
चंदन विखेरने की।
सपने बुनने की ,
मंजिल को लेने की।
बस !
जरूरत है तुमको,
मित्र को परखने की।।
अनुपमा उपाध्याय त्रिपाठी
*we do not own the illustrations
NICE THOUGHTS
जवाब देंहटाएं😊 Thanks
जवाब देंहटाएंWell said,,, friendship is magical
जवाब देंहटाएं😊Thanks 🙏🙏
जवाब देंहटाएं