जिंदगी गुदगुदाती है
जिंदगी एक खुशनुमा एहसास है तू,
प्रेम,स्नेह,भरोसा,विश्वास के साथ है तू।
आशा की चादर ओढ़ चैन की नींद देकर,
आगे-बढ़ नीलांबर छूने की ख़्वाब है तू।
ख़्वाबों की तकिया लगाकर सुलाती है तू,
उम्मीदें जगा थपथपाती है तू।
तेरे साथ रहना अच्छा लगता है ,
तेरा-हर शब्द सच्चा लगता है।
राह चलते काँटों का एहसास देती है तू,
चुभन हटाकर आगे भी धकेलती है तू।
सच-झूठ का फर्क बताकर हमें,
सच्चा-राहगीर बन साथ निभाती है तू।
धुप-छांव तेरे- शाखों से,
अठखेलियाँ यूँ करते है ,
जैसे नन्हा-शिशु पानी में,
पकड़ता हो प्रतिबिम्ब अपनी।
पल-पल तेरा विस्मित कर,रिझाता है मुझको,
गुदगुदा-कर यूँ गले भी लगाता है मुझको।
भरोसा-विश्वास की चादर-तले अठखेलियाँ करती,
आशा के पंख फैला हमें मोहित करती।
तेरा विस्मय-रिझाना अच्छा लगता है ,
तेरा साथ प्यारा लगता है।
तेरा हर पल मेरे एहसास को गुदगुदाता है,
पल-पल बढ़ने को उकसाता है।
नील अंबर छूने की चाह लिए,
संकल्प ले कर्म को जगाता है।
तू प्यारा भी है,तू मोहक भी है,
तेरा हर-क्षण मुझे गुदगुदाता है।
तेरा प्यारा-सा स्पर्श मुझे,
आगे बढ़ने को उकसाता है।
ज़िंदगी तू मीठी व मोहक-बन ,
हर क्षण मुझे गुदगुदाती है।।
अनुपमा उपाध्याय त्रिपाठी
*we do not own the illustrations.
Bahut hi achha likha h.. crossing the limits.. ek baar m samjh me nh aayega.. super se upar ki rachna h ye..
जवाब देंहटाएंohhhooooo ^_^
हटाएंthank you so much
Great
जवाब देंहटाएंthanks ^_^
हटाएंEXCELLENT
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंSHANDAAR
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंBeautiful ,shandar ,adbhut
जवाब देंहटाएंThank you so much
हटाएंBeautiful
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंAti khoob
जवाब देंहटाएं😊 Thanks
जवाब देंहटाएं