नन्हे मुन्ने बच्चे हम ,
देश हमारा सुंदर जी।
मेरे साथ बोलो ,
जय हिंद जय हिंद ।
साफ सफाई रखते हम,
कूड़े ना फैलाए हम।
धरती मां के प्यारे बच्चे,
खूब प्रशंसा पाए हम ।
मिल जुल कर हम रहते हैं,
खूब तमाशे करते है ।
कूड़ा कचरा फेके जो,
सबक सिखाते हम बच्चे।
नन्हे मुन्ने बच्चे हम ,
ना समझो हमे कच्चा जी ।
हाथ पकड़ बन जाते डिब्बे ,
टीचर मेरी इंजन जी ।
रोज पढ़ाती नए पाठ,
पढ़कर हम बनते सच्चे जी ।
देश भक्त बन उज्ज्वल करते,
नाम देश का रोशन जी ।
हम भारत के बच्चे जी ,
हम सब तो हैं सच्चे जी ।
सब मिलकर बोलो फिर से ,
जय हिंद जय भारत जी।।
-अनुपमा उपाध्याय त्रिपाठी
*we do not own the illustrations